दशहरा के उपलक्ष में सांस्कृतिक नृत्य व् डांस प्रतियोगिता का आयोजन

डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम, भोजपुरी गानों का किया गया विरोध

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार में दशहरा के उपलक्ष में बीते 4 अक्टूबर की रात्रि स्थानीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थानीय बच्चों के कला को निखारने के लिए भव्य रूप से डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

डांस प्रतियोगिता में छोटे छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति का जमकर विरोध किया गया।

जानकारी के अनुसार रात भर चले कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभागियों ने इस डांस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चें भाग लेकर अपनी कला की प्रस्तुति विभिन्न गानों में बारी बारी से दिखाएँ। डांस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान के अलावे सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सह पूर्व उप मुखिया लखन महतो एवं पूजा कमेटी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर पसंस प्रतिनिधि लखन महतो ने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक डांस, कला, नृत्य, संगीत बच्चों के भविष्य के उज्जवलता में शिक्षा और अपने ऊपर छिपी प्रतिभा को निखारती है। उन्होंने कहा कि हम सब बेहद प्रसन्न हैं आप सब इससे अच्छे मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता गांव ग्राम का नाम रोशन करें।

साथ ही उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मां शारदे महानवमी और सांस्कृतिक नृत्य की लुप्त और मां जगदंबे की जयकारे पर रात भर श्रद्धालू भक्तिमय दिखे। खासकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। मौके पर पूजा कमेटी के तमाम सदस्य गण, प्रतिभागी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 433 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *