एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। सदर अस्पताल देवघर (Sadar Hospital Deoghar) में अब सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। सीटी स्कैन के लिए मरीजों को अब निजी जांच घर के भरोसे नहीं रहना होगा। बीते 30 जून को सीटी स्कैन मशीन सदर अस्पताल पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार अगले एक सप्ताह में इस सीटी स्कैन से जांच शुरु हो जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए देवघर जिला सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल में किफायती दर पर मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। सीएस ने बताया कि यह मशीन विदेश से मंगाया गया है। सदर अस्पताल में इसे पीपीपी मोड पर संचालित किया जाएगा।
सीएस चौधरी ने बताया कि कंपनी की ओर से सी.टी स्कैन का संचालन के लिए एक विशेषज्ञ सहित 12 कर्मियों को बहाल पूर्व में ही कर लिया है। इसमें एक एमडी रेडियोलॉजिस्ट, दो सी.टी स्कैन टेक्नीशियन, दो एक्स-रे टेक्नीशियन, एक मार्केटिग व दो फ्रंट ऑफिस व एक सेंटर इंचार्ज को बहाल कर दिया गया है। सेंटर इंचार्ज जेके शर्मा ने बताया कि यहां तमाम तरह की सी.टी स्कैन की सुविधा मिलेगी।
334 total views, 4 views today