प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उच्च विद्यालय का 25 अक्तूबर को सीसीएल धोरी एरिया के सीएसआर के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेश कुमार ने जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार सीएसआर अधिकारी ने विद्यालय के विभिन्न कमरों का जायजा लिया। साथ हीं वर्ग नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं से सीधे तौर पर कई प्रश्न किए, जिसका जवाब छात्र-छात्राओं ने बारीकी से दिया। वे बच्चों से व बच्चे उनसे काफी प्रभावित हुए।
इस दौरान सीएसआर अधिकारी ने स्कूली कमरों, हॉल एवं पुस्तकालय को भी देखा। उन्होंने प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं को आश्वस्त किया कि आगामी चुनाव उपरांत कमरों की मरम्मती एवं ऊपर तल का निर्माण अवश्य होगा।
बता दें कि, सीसीएल प्रबंधन का सहयोग विद्यालय के प्रति प्रारंभ से रहा है। बीच में कुछ कारणों से अवरुद्ध रहा है।
192 total views, 1 views today