मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में दलसिंहसराय थाना में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां स्थानीय थाने की पुलिस ने सात लाख 65 हजार रुपये अपराधी के द्वारा लूट लेने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने आए सीएसपी संचालक को ही गिरफ्तार कर लिया।
दलसिंहसराय थाना परिसर में 15 जून को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार पांडये ने बताया कि बीते 14 जून को कोनैला गांव के वार्ड संख्या दो निवासी फिनो बैंक के सीएसपी संचालक सुनील कुमार ने दलसिंहसराय थाने में आवेदन देकर सात लाख 65 हजार की लूट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश को सीएसपी संचालक पर शक हुआ तो उन्होंने घटनास्थल पर जांच करते हुए लूटी गई राशि का विवरण संग्रह किया। पता चला कि सीएसपी संचालक से किसी प्रकार की कोई लूट नहीं हुई है, क्योंकि संचालक के पास इतनी बड़ी राशि थी ही नही ।
सीएसपी संचालक ने पुलिस को बताया था कि वह मंसूरचक रोड गुरदासपुर में फिनो बैंक का सीएसपी चलाता है। घटना के दिन उसने प्रखंड कार्यालय रोड स्थित माया माइक्रो फाइनांस से 4 लाख 44 हजार की निकासी की थी। शेष राशि फीड लैंड पाइक्रो फाइनांस से निकासी कर गुरदासपुर स्थित ग्रामीण बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान अपराधी ने हथियार के बल पर राशि लूट लिया। जांच में यह पाया गया कि उक्त तिथि को सूचक द्वारा दोनो फाइनांस कंपनी से एक भी रुपये का निकासी नहीं की गई। पुलिस ने सीएसपी संचालक से पूछताछ किया तो पता चला की इसमें एक जमीन बेचने के नाम पर गांव के ही एक व्यक्ति से बीस लाख रुपया ले लिया था। वह व्यक्ति जमीन नहीं बेचने पर रुपये वापसी का दबाब बना रहा था। उस दबाब से बचने के लिए इसने झूठी लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई। ताकि कर्ज की राशि मांगने वालों से कुछ दिन का मौहलत मिल जाए। पुलिस ने झूठे मुकदमा दर्ज कराने को लेकर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सीएसपी संचालक को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। मौके पर अवर निरीक्षक नंदकिशोर यादव, महानंद सोरेन, राजकिशोर सिंह के अलावे शिवकुमार त्रिपाठी मौजूद थे।
182 total views, 1 views today