प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु के प्रोस्पेक्टिंग स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) संचालक बीते एक जनवरी से लापता बताया जा रहा है।
मेघाहातुबुरु निवासी सीएसपी संचालक शिवा कुमार पासवान (28 वर्ष), पिता विजय पासवान एक जनवरी की रात से लापता बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार शिवा का मोबाइल स्वीच ऑफ बताया जा रहा है। उसका कहीं भी अता पता नहीं चल पा रहा है। शिवा के पिता, परिजन व दोस्त काफी खोजबीन किये, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। अंत में शिवा के पिता विजय मेघाहातुबुरु के उप मुखिया इरशाद के साथ घटना की जानकारी किरीबुरु पुलिस को दी है।
इस बाबत शिवा के पिता विजय ने बताया कि वह एक जनवरी की रात घर में खाना खाकर मेघाहातुबुरु स्थित सेल स्थित आवास में सोने गया। वह अकेला उक्त आवास में सोता है। अगले दिन सुबह जब घर खाना खाने नहीं आया तो सभी उसे देखने उसके आवास गये। वहां ताला लगा मिला। उसके बाद उसका कहीं भी अता पता नहीं चल रहा है।
137 total views, 1 views today