प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। धनबाद रेल मंडल सीएसओ ने 16 जून को बोकारो जिला के हद में गोमियां रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां स्थानीय स्टेशन प्रबंधक सहित स्टेशन के तमाम कर्मचारीगण मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां रेलवे स्टेशन का सीएसओ एके राय ने निरीक्षण किया। स्टेशन प्रबंधक विवेकानंद सिंह एवं कई अधिकारी निरीक्षण में आये सीएसओ राय ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बताया जाता है कि ट्रेनों के परिचालन में किसी तरह का कोई दिक्कत ना आये इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए वे गोमियां स्टेशन का निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने स्टेशन में खराब बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की बातें कहीं। इस मौके पर रेलवे के कई अधिकारी गण, आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान मौजूद थे।
261 total views, 1 views today