595160 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का है लक्ष्य
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) में पोलियो महाभियान की शुरुआत 26 सितंबर को कर दिया गया।
सिविल सर्जन (सीएस) वैशाली डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने अन्य अधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति में पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत की। एक बच्चे को पोलियो का खुराक पिलाते हुए कार्यक्रम का सी एस डॉ सिंह ने उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर जिलेवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों को यह अतिरिक्त खुराक निश्चित रूप से पीलवाएं।
वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ उदय नारायण सिन्हा ने कहा कि पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी इंतजाम मुकम्मल कर लिए गए हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए यह पांच दिवसीय अभियान चलेगा।
उन्होंने बताया कि कुल 1590 टीमों के साथ महाभियान की शुरुआत किया गया है। जिसमें कुल 451 पर्यवेक्षकों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी।
वहीं पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने में मोबाईल टीमें भी 12 की संख्या में तैनात रहेंगी। उधर सब डिपो होल्डर भी ग्यारह कार्यरत बताए गए हैं। जबकि 1292 हाउस टू हाउस टीमें भी अभियान में शामिल रहेंगी।
मालूम हो कि आगामी 2 अक्टूबर को घोषित कोवीड महाभियान टीकाकरण के लिए इस दौरान जागरूकता भी फैलाई जाएगी। टीकाकरण से वंचितों का घर मार्क किया जाएगा और उन्हें दूसरे डोज का टीकाकृत होने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
वैशाली जिले में इन पांच दिनों के दौरान 5 लाख 95 हजार 160 लाभार्थी बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य है। इसके अलावा जो बच्चे इस पांच दिवसीय अभियान में पोलियो खुराक से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 2 अक्टूबर को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। पोलियो महाभियान के उद्घाटन के मौके पर हाजीपुर सदर अस्पताल में अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ साथ यूनिसेफ की मधुमिता मुख्य रूप से मौजूद थी।
209 total views, 1 views today