सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। सिखों के ऐतिहासिक छबील पर्व के अवसर पर सीआरपीएफ 26 बटालियन में शामिल सिख समुदाय के जवानों ने किरीबुरु स्थित मुर्गापाड़ा सीआरपीएफ कैम्प परिसर के सामने छबिल का आयोजन किया गया। यहां विशेष कैंप लगाकर सड़क से गुजरने वाले तमाम जनों को सीआरपीएफ जवानो द्वारा रोक-रोककर ठंडा शर्बत पिलाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार इसके अलावे किरीबुरु स्थित गुरुद्वारा में सिक्खों के पांचवे गुरु अर्जुनदेव की याद में पिछले कई दिनों से महिलाएं प्रतिदिन पाठ और सबद कीर्तन का आयोजन कर रही है। बताया जाता है कि आगामी 9 जून को 40 दिन पूरा होने पर 10 जून को पाठ करने और प्रसाद गुरुद्वारा में चढ़ाने के बाद इसी दिन बैंक मोड़ में छबील का वितरण गुरुद्वारा कमेटी द्वारा किया जायेगा।
ज्ञात हो कि छबील शीतल पेय न केवल गर्मी को कम करता है, बल्कि ऊर्जा भी बढ़ाता है। अपने ठंडे प्रभाव के साथ, छबील शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है और पाचन तंत्र के लिए भी यह अच्छा माना जाता है। यह पेय सूजन से राहत देता है और यूरिक एसिड के स्तर को कम करता है। हाइड्रेटेड रहने के लिए कई यात्री इसे अपनी लंबी यात्राओं पर भी ले जाते हैं।
103 total views, 2 views today