प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में पीरटांड थाना क्षेत्र में नक्सल गतिविधि की सुचना के बाद बीते 26 दिसंबर को पुलिस बल एवं सीआरपीएफ सातवीं बटालियन की टीम द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया।
वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार विशेष छापामारी के क्रम में पीरटांड थाना के हद में ग्राम नावासार स्थित एक पुराने खपरैल मकान से नक्सल सामग्री यथा कम्बल, तेल, नमक, साबुन एवं नक्सल साहित्य, केबूल वायर आदि बरामद किया गया।
बरामद सामान के संबंध में ग्रामीणों से पुछने पर ग्रामीणो द्वारा कोई विशेष जानकारी नही दी गई। इस संबंध में बरामद सामानों की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ हीं आसपास के इलाको में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
171 total views, 1 views today