विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में स्वांग स्थित सीआरपीएफ 26 बटालियन सी कंपनी के जवानों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वृक्षारोपण किया। मौके पर 26 बटालियन के सहायक कमांडेंट ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है।
जानकारी के अनुसार 23 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में सीआरपीएफ द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। वृक्षारोपण के मौके पर सीआरपीएफ 26 बटालियन के सहायक समादेष्टा शिबू मलिक ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ों को लगाना आवश्यक है। पेड़ हम लगायेंगे तभी हमें शुद्ध वातावरण और शुद्ध हवा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि वृक्षों के अभाव में आज धरती पर कई तरह की प्राकृतिक आपदाएं आ रही है। इसका प्रभाव समूचे पृथ्वी पर पड़ रहा है। बिना पेड़ पौधों के पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं। इसके लिए हर एक इंसान को अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान 150 पौधों का रोपण गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। मौके पर उपस्थित बड़ी संख्या में उपस्थित सीआरपीएफ जवानों ने भी वृक्षारोपण किया।
349 total views, 1 views today