ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान विनोद यादव का बोकारो जिला के हद में तेनुघाट बस के समीप बने आदमकद प्रतिमा के समक्ष 4 अप्रैल को शहादत दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान सहित अधिकारी, सहायक उपनिरीक्षक दयाशंकर बैरागी के नेतृत्व में उपस्थित होकर दिवंगत यादव के आदम कद प्रतिमा के समक्ष सलामी दे कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। साथ ही डिफेंस ग्रुप गोमिया की ओर से सतीश प्रसाद, अजय कुमार, विजय कुमार और पप्पू यादव ने भी उनकी शहादत को याद करते हुए पुष्प अर्पित किया।
बताते चले कि 4 अप्रैल 2014 को शहीद विनोद यादव बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के घरवाटांड पंचायत रहिवासी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में नक्सलियों के मुठभेड़ में देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे। तब से उनकी शहादत को सीआरपीएफ जवानों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में शहादत दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर सीआरपीएफ जवानों मे मिंटू बोराह, विजय कुमार गौतम, संतोष कुमार सिंह, हणमप्पा एसके, रोहित केवी, मुकेश कुमार, शिवानंद के, रंजन कुमार, गोपी महतो, सोमनाथ महतो, राजेंद्र प्रसाद गौरानी, मनोज महतो शामिल हुए।
शहीद यादव की पत्नी अंजू देवी एवं उनके माता दुलारी देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। दिवंगत अपने पीछे दो संतान एक पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए है। शहादत दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में यादव शक्ति संगठन गोमिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मौके पर बालेश्वर गोप, वासुदेव यादव, मंटू यादव, प्रीतम यादव, हीरा लाल यादव, राजेंद्र यादव, लालचंद यादव, विजय यादव, हेमू यादव, मदन यादव, मनोज यादव, अर्जुन यादव, भास्कर यादव, अशोक यादव, राज कुमार चंद्रवंशी सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
68 total views, 68 views today