गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। पूरे वैशाली जिले में बीते 21 अक्टूबर को शारदीय नवरात्र के माता का सातवें स्वरूप माँ कालरात्रि को पट खुलते हीं पंडालो में भक्तों की अपार भीड़ देखा गया। इस अवसर पर माता की जयकारे व शंख, आतिशबाजी तथा ढोल-बाजे के उद्धोष के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर माँ दुर्गा का पट खुलने के साथ ही दुर्गा पूजा शुरू हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर के रेलवे स्टेशन के सामने नव दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी। इसके आलावा जगदम्बा स्थान, गांधी आश्रम, राजेंद्र चौक, अनावरपुर, संस्कृत महाविद्यालय, नखास चौक सहित सिर्फ हाजीपुर शहर में पचास से अधिक स्थानों पर देवी दुर्गा की मूर्ति और भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर शहर के अलावे जिले के बिदुपुर स्टेशन, बिदुपुर बाजार, चकसिकंदर, जन्दाहा बाजार, सहदेई, देसरी, महुआ, कन्हौली, बेलकुंडा, सलखन्नी, डुमरी, बेलकुंडा, लोमा, सेंदुआरी, काशीपुर, फूलहारा, दयालपुर, सराय, भगवानपुर, प्रतापटांड, जारंग, लालगंज, वैशाली गढ़, रेपुरा, भकुरहर, कुतुबपुर, सुभई आदि दर्जनों छोटे बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों में भी देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के साथ पूजा की जा रही है।
दुर्गा पूजा के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वैशाली के जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक स्वयं जिले का भ्रमण कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को उपरोक्त पूजा पंडालो में महा अष्टमी की पूजा भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पूजा पंडालों में भक्तो और दर्शकों की काफी भीड़ दिखाई दी। सभी पूजा स्थलों पर भक्तो को महा अष्टमी के मौके पर प्रसाद वितरण किया गया।
334 total views, 1 views today