एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के विभिन्न शिव मंदिरो में शिव भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया। क्षेत्र का शायद ही कोई शिव मंदिर रहा हो जहां श्रद्धालुओं की भीड़ कम दिखा हो। लगभग सभी शिव मंदिरो में 21 अगस्त को सावन की सोमवारी पर भड़ी भीड़ देखा गया।
इस अवसर पर व्यवस्था की दृष्टि से मंदिर समिति के पदाधिकारी जुटे रहे। बम बम भोले तथा हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ शिवालय गूंजता रहा। जानकारी के अनुसार करगली गेट स्थित महादेव मंदिर के पुजारी पंडित नंद कुमार पांडेय ने पूजा-अर्चना कराई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा शिवलिंग का जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर शिव मंदिर के पुजारी ने कहा कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है तथा शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाता है।
उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना व शिवलिंग का जलाभिषेक करते है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में शिवलिंग का जलाभिषेक करने का विशेष महत्व है। सावन के प्रत्येक सोमवार को व्रत-उपवास किया जाता है।
104 total views, 1 views today