श्रावण की अंतिम सोमवारी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। श्रावण मास के अंतिम सोमवारी के अवसर पर 28 अगस्त को बोकारो जिला के हद में तमाम शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं एवं भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी।

जानकारी के अनुसार सोमवारी को मद्देनजर आसपास के कई मंदिरों में अखंड हरिकीर्तन, अष्टयाम एवं भजन कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। वहीं संध्या काल में मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार का भी आयोजन किया गया। यह नजारा स्थानीय प्रायः सभी मंदिरों में देखने को मिला।

बोकारो जिला के हद में दुगदा, चंद्रपुरा, राजाबेड़ा, भंडारीदह, तारमी, कारिपानी, तुरियो, अम्बाकोचा, कल्याणी, मकोली, सेन्ट्रल कॉलोनी, शारदा कॉलोनी, फुसरो, करगली बाजार, सुभाषनगर, जवाहरनगर, बेरमो सीम, अनुग्रहनगर, रामनगर, गांधीनगर, कुरपनिया, संडे बाजार, जरिडीह बाजार, नावाडीह, मुंगो, गूंजरडीह, उपरबँधा, फूलवरिया, आदि।

तरंगा, बिरनी, ताराटांड, चपरी, साढ़ूबेड़ा, पलामू, नारायणपुर, पेंक, गोनियाटो, हरलाडीह, कंजकिरो, बोकारो थर्मल, कथारा मेन रोड शिव मंदिर, कथारा 4 नंबर शिव मंदिर, रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर, कथारा एक नंबर अस्पताल कॉलोनी शिव मंदिर, दो नंबर कॉलोनी शिव मंदिर, बांध कॉलोनी शिव मंदिर, कथारा मोड़ जेविबीएनएल परिसर शिव मंदिर, जारंगडीह अपर बंगला शिव मंदिर, जारंगडीह दुर्गा मंडप स्थित शिव मंदिर, आदि।

माईनस क्वार्टर शिव मंदिर, 16 नंबर स्थित शिव मंदिर, हजारी मोड़, स्वांग न्यू माइनस, स्वांग बाजार, गोमियां वस्ती, आईएल गावर्नमेंट कॉलोनी, साड़म, तेनुघाट एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर, उलगड्डा, ओरदाना, पेटरवार, ललपनिया, तुलबुल, मधुकरपुर, दान्तु, खेतको, चांपी, घरवाटांड सहित आसपास के प्रायः सभी मंदिरों में भक्तिमय वातावरण बना रहा। मंदिरो में वैदिक मंत्रोच्चारण से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान रहा।

 

 138 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *