सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा के बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मकर संक्राति पर्व पर भक्तों का तांता लगा रहा। वही गुवा के कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में 15 जनवरी को श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करते देखा गया। कारो नदी में श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति पर्व पर आस्था की डुबकी लगायी।
जानकारी के अनुसार मंदिर कमेटी की ओर से बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। साथ ही इस मौके पर मंदिर कमेटी के आयोजकों द्वारा चूड़ा दही, तिलकुट का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया। यहां मकर संक्रांति पर्व पर लगा मेले में बच्चों को लुभाने के लिए मिक्की माउस एवं अन्य झूले लगाया गया। जिसका लुफ्त बच्चों ने उठाया।
इस अवसर पर मकर संक्रांति मंदिर कमेटी के अध्यक्ष समीर पाठक ने कहा कि शास्त्रों में मकर संक्रांति पर स्नान, ध्यान और दान का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर खरमास का भी समापन हो जाता है और शादी-विवाह जैसे शुभ और मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट जाती है। कहा कि ऐसी मान्यता है कि इस दिन किया गया दान सौ गुना होकर वापस लौटता है।
उन्होंने कहा कि संध्या में मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। बच्चों के लिए बूगी -बूगी डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता का परिणाम दूसरे दिन 16 जनवरी को किया जाएगा।साथ ही बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
यहां मकर संक्रांति मेले पर भीड़ को देखते हुए गुवा पुलिस भी गश्त लगाते देखा गया। मौके पर मकर संक्रांति मंदिर कमेटी के अध्यक्ष समीर पाठक, मुकेश लाल, गणेश दास, राजा बिहारी, राजा महापात्रो, हरजीवन कश्यप, भानु चंद्र दास, संतोष बेहरा सहित अन्य मौजूद थे।
115 total views, 1 views today