अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर के मठ – मंदिरों में आंग्ल वर्ष 2024 के समापन और 2025 के आगमन को लेकर धार्मिक, आध्यात्मिक और नदियों के किनारे भीड़ देखी गई। यहां स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर, लोकसेवा आश्रम, दक्षिणेश्वरी काली मंदिर, नौलखा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, उमा महेश्वर मंदिर, आपरुपी गौरीशंकर मंदिर आदि में भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गयी।
जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात्रि साल के अंतिम दिवस सबलपुर स्थित संकटमोचन मंदिर, सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर, नौलखा मंदिर, सूर्य और शनि मंदिर में संध्याकालीन बेला में आरती और शंख ध्वनि से सम्पूर्ण वातावरण गूंज उठा।
नारायणी नदी के किनारे नमामि गंगे के भारत वंदना आदि घाट पर रंग – बिरंगी नावों पर सवार होकर शाम में लुत्फ उठाते युवकों के समूह मदमस्त दिखे। वही, चौपाटी रेस्टोरेंट भी सैलानियों को खासा आकर्षित कर रहा है। इसके चलते आए दिन नौका विहार करने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है।
नए साल का जश्न मनाने के लिए सोनपुर का नमामि गंगे घाट आम व् खास जनों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इसे लेकर नौकायन और उसके आसपास प्रतिष्ठान के संचालक तैयारी कर रखे हैं। नए साल पर बड़ी तादाद मे आमजन जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं।नमामि गंगें घाट अपनी सुंदरता के लिए सभी को आकर्षित कर रहा है।नौका विहार के साथ -साथ हरिहर क्षेत्र घूमने आने वाले सैलानी यहां चल रही विभिन्न प्रकार की बोट का लुत्फ तो उठाते ही है, साथ ही साथ रेस्टोरेंट भी इन्हे खासा आकर्षित करता है। इसके चलते आए दिन नौका विहार करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
सोनपुर से सटे वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर ही नहीं बिहार की राजधानी पटना से भी बड़ी संख्या में रहिवासी परिवार के साथ घुमने पहुंच रहे हैं। नये साल पर इनकी संख्या आम दिनों की अपेक्षा अधिक होने की उम्मीद है। पिछली बार नए साल पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए इस बार नौका विहार के लिए प्रतिष्ठान के संचालकों द्वारा पहले से ही तैयारी की जा चुकी है।
41 total views, 2 views today