गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने 2 मई को हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर के संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया।जिसमें एनडीए के सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए।
सभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के अलावे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद वीणा सिंह और राम सिंह, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हुलास पांडेय, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह के अलावे जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
आयोजित सभा में सभी नेताओं द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने के लिए सभी लोकसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी।
सभा में हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ रहे जमुई के सांसद सह लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि यह उनके पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान की कर्मभूमि है, जिसको मैं अपनी मां से ज्यादा समझता हूं। उन्होंने कहा कि अपने दिवंगत पिता के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ रहा हूं।
चिराग ने आज नामांकन जुलूस में शामिल होने और इस सभा में शामिल होने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया और सभा में वायदा किया कि हाजीपुर को विश्व के पटल पर लाने का भी वे कार्य करेंगे।
सभा में चिराग पासवान ने राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चेतावनी दिया कि आरक्षण के मुद्दे पर उन्हें बदनाम ना करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाया जाएगा।
विदित हो कि हाजीपुर से राजद के प्रत्याशी शिवचंद्र राम के साथ चिराग पासवान का मुकाबला होगा। महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्र राम पिछले कई बार से पशुपति कुमार पारस और स्वर्गीय रामविलास पासवान के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन इन्हें एकबार भी सफलता नहीं मिली है।
266 total views, 2 views today