प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। सावन माह के शुक्ल पक्ष के अंतिम सोमवारी व्रत को लेकर 8 अगस्त को विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों तथा आस-पास के ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों में महिला पुरुष, बच्चे, युवक, युवतियां, बुजुर्ग आदि श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे।
अंतिम सोमवारी के अवसर पर यहां पर शिव मंदिरों में स्थित शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाकर बेलपत्र दर्पण के साथ श्रद्धा पूर्वक जलाअभिषेक किया गया। ब्राह्मण ब्रह्मदेव मिश्रा, रोहित मिश्रा के द्वारा विधिवत मंत्रो उच्चारण कर श्रद्धालु व्रत धारियों को कर्मवार यूवतियों के समूह को पूजा कराई गयी।
सभी युवतियां अपने ललाट पर चंदन का लेप लगाकर भगवान भोले बाबा, मां पार्वती की श्रद्धा से पूजा अर्चना किया। साथ ही फल, फूल, बेलपत्र, नारियल, इलायची दाना इत्यादि चढावा चढाकर भगवान भोलेनाथ एवं मां पार्वती से साक्षात दर्शन सुखद समृद्ध जीवन की मंगलकामनाएं किए।
इस अवसर पर पंडित ब्रह्मदेव मिश्रा ने युवक-युवतियों को आशीर्वाद देकर कहा कि ऐसी मान्यता है कि सावन महीने में सोमवार व्रत करने से भगवान शिव जल्दी ही हर तरह की मनोकामनाएं जल्द ही पूरी कर देते हैं। क्योंकि भोले शंकर पृथ्वी लोक में साक्षात विराजमान रहते हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान शिव के साधकों की कभी भी पराजय नहीं होती। भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों को किसी भी प्रकार का रोग–शोक नहीं रहता। शिव भक्त की कृपा से रोग मुक्त रहते हैं, क्योंकि वे बैद्यनाथ हैं। भगवान शिव की पूजा भक्तों का आत्मबल बढ़ाता है।
171 total views, 1 views today