कोनार डैम में पिकनिक के लिए उमड़ रही है पर्यटकों की भीड़

सीसीएल बीएडके क्षेत्र के महिला कर्मी द्वारा कोनार डैम में मनाया गया पिकनिक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के सीमांकन कोनार डैम में इस साल पिकनिक मनाने और मेला का आनंद के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। यहां झूला के अलावा नौका विहार के लिए वोटिंग की भी व्यवस्था है।

बताया जाता है कि 28 दिसंबर को सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के दर्जनों महिला कर्मी द्वारा कोनार डैम में वनभोज (पिकनिक) का आयोजन किया गया। महिला कर्मियों ने यहां नया साल 2025 का स्वागत केक काटकर और वोटिंग का मजा लेकर की।

पिकनिक में मुख्य रूप से पुष्पांजलि तिवारी, डी. अंजली, राधिका, एस. माला, मेनका, मंजू, कांति, किरण, मुनकी, सहोदरा, मलती, शान्ति, उपासी, कजली, बुधनी आदि शामिल हुई। बताया जाता है कि कोनार डैम में वोटिंग के लिए करीब आधा दर्जन स्पीड बोट की व्यवस्था है। बोकारो के कोनार डैम के निकट डीवीसी का पार्क, रंग बिरंगी लाइट और चमचमाती सड़कें यहां की सुंदरता बढ़ाती है। साथ ही कल-कल बहता पानी भी पर्यटको को रोमांचिक करता है।

इस संबंध में बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा ने कहा कि नव वर्ष के शुरू होने के पहले से जहां-जहां पिकनिक के लिए भीड़ होती है। उन क्षेत्रों में संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को चौकसी बरतने के लिए निर्देश दिया गया है। कोनार और तेनुघाट डैम में बोटिंग करने वाले पर्यटकों को बचाव जैकेट भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटक शांतिपूर्वक जश्न मनायें. लेकिन किसी प्रकार का ऐसा कार्य नहीं होना चाहिए, जो दूसरे के लिए परेशानी का सबब बने।

 93 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *