संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Bokaro district) के हद में सराय क्षेत्र के पोंडा मदन सिंह पंचायत के पोंडा ग्राम के वार्ड क्रमांक 6 में 21 अगस्त को डॉ चंद्रा हाट क्लीनिक एंड हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अस्पताल (Hospital) के चिकित्सक डॉ एस पी चंद्रा (Doctor S.P Chandra), उनकी धर्मपत्नी सह शिविर सहायिका स्नेहा के अलावा दर्जनों स्टाफ की मौजूदगी में मरिजों का नी:शुल्क चिकत्सा जांच किया गया।
कोरोना महामारी के दौर को देखते हुए हाजीपुर के जौहरी बाजार में अवस्थित डॉ चंद्रा हार्ट क्लीनिक एंड हॉस्पिटल की तरफ से सराय क्षेत्र के पोंडा मदन सिंह पंचायत के पोंडा ग्राम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की सम्पूर्ण देखरेख की जिम्मेदारी डा एस पी चंद्रा की धर्मपत्नी स्नेहा ने निभाई।
शिविर में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में विभिन्न तरह के मरीज पंजीकृत किए जा चुके थे। हालांकि उम्मीद से कहीं बढ़कर शिविर में लोग और उनके साथ मरीज पहुंचने लगे। शाम करीब चार बजे तक शिविर चला। सुबह में इतनी भीड़ नहीं जुटी दिखी। दोपहर बाद काफी संख्या में स्थानीय मरीज, उनके परिजन, क्षेत्र में सक्रीय मेडिकल प्रैक्टिशनर्स की भीड़ जुटने लगी।
डॉ चंद्रा और उनकी धर्मपत्नी ने बताया कि शिविर में बच्चों के बीच कुछ स्टेशनरी वगैरह की उनके उपयोग में आने वाली सामग्रियां, पठन पाठन से जुडी वस्तुएं वितरित की गई।
फिर मुफ्त में जरूरतमंदों को तरह तरह की दवाएं दी गई। कई लोगों के स्वास्थ्य की विभिन्न रूपों में जांच की गई। इसीजी जांच किया गया। साथ ही सभी मौजूद लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया।
236 total views, 1 views today