वाशीनाका के गडकरी वाले बाबा के उर्स में नेता और अभिनेताओं की भीड़

सैय्यद जलालुद्दीन शाह कादरी ट्रस्ट की ओर से पुलिस वालों का स्वागत

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। गडकरी वाले बाबा के नाम से मशहूर हजरत सैय्यद जलालुद्दीन शाह कादरी के सात दिवसीय उर्स में शुक्रवार को आरसीएफ पुलिस स्टेशन की ओर से चादर पोशी की गई। चादर पोशी के दौरान आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी केदारी कृष्णा पवार के साथ पीआई महेंद्र शिंदे, रणजीत जाधव, गोविंद पवार, पीएसआई धनाजी वलेकर, मिलिंद खैरनार, हवालदार विक्रम हिवरे, अनिल कारंडे आदि मौजूद थे। यहां दरगाह के ट्रस्टी सैय्यद गौस सिद्धिकी उर्फ़ मुन्ना भाई ने पुलिस टीम का स्वागत किया।

इसके बाद प्राचीन परम्पराओं के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी टीम के साथ चादर चढ़ाई। चादर पोशी के बाद सैय्यद जलालुद्दीन शाह कादरी ट्रस्ट की ओर से मुन्ना भाई ने सभी पुलिस कर्मियों का स्वागत शाल, श्रीफल से किया। दरगाह शरीफ की ओर से लंगर का इंतजाम किया गया था, यहां सभी ने तबर्रुक का जायका में पुलिस दल को शामिल किया गया।

वाशीनाका के एल.यू. गडकरी मार्ग पर स्थित हजरत सैय्यद जलालुद्दीन शाह कादरी के उर्स मुबारक में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखा गया। सात दिवसीय उर्स 5 से 11 फरवरी तक यानि रविवार तक चलेगा। इस उर्स में सर्वधर्म संभव का मिसाल देखने को मिलेगा। आरसीएफ पुलिस के कड़े बंदोबस्त में चल रहे 7 दिवसीय उर्स मुबारक में श्रद्धालुओं द्वारा संदल चढ़ाने का सिलसिला जारी है।

गडकरी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हजरत सैय्यद जलालुद्दीन शाह कादरी के उर्स में मुंबई के विभिन्न इलाकों के साथ -साथ महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुलबर्गा आदि के श्रद्धालुओं ने चादर चढ़ाए। इस मौके पर शहर के मानिंद लोगों के आलावा नेता और अभिनेताओं की कतार भी देखि गई। उर्स के दौरान कव्वाली और लंगर का आयोजन भी किया गया।

गौरतलब है कि सैय्यद जलालुद्दीन शाह कादरी ट्रस्ट के ट्रस्टी सैय्यद गौस सिद्धिकी उर्फ़ मुन्ना भाई ने बताया कि हर साल रजब के महीने में उर्स मुबारक का एहतमाम किया जाता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पिछले तीन पीढ़ियों से हम लोग बाबा की सेवा में हैं। लेकिन हमारे पूर्वजों के अनुसार इस दरगाह शरीफ की उम्र करीब 350 से 400 वर्ष पुरानी है।

हजरत सैय्यद जलालुद्दीन शाह कादरी बाबा के मजार शरीफ पर बतौर मजवर मुन्ना भाई की तीन पीढ़ियां गुजर गई, और वे खुद चौथी पीढ़ी के हैं। उन्होंने बताया कि बाबा के मजार शरीफ पर आस्थावानों की कोई कमी नहीं है। माना जाता है कि जिनकी मुरादें पूरी होती हैं ऐसे आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Tegs: #Crowd-of-leaders-and-actors-in-the-urs-of-gadkari-baba-of-washinaka

 203 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *