मुश्ताक खान/मुंबई। वाशिनाका स्थित मुकुंद नगर (Mukund Nagar) के लक्ष्मी निवास कॉलोनी में शिवशक्ति सेवा मंडल द्वारा सार्वजनिक गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है।
यहां पिछले 42 वर्षो से महाराष्ट्र (Maharashtra) के महापर्व गणेशोत्सव को सार्वजनिक रूप से मनाया जाता है। यहां की कुल 18 इमारतों के रहिवासियों द्वारा पूजा का सारा खर्च उठाया जाता है। मंडल की स्थापना रघुनाथ धोकते, पांडुरंग पवार और शंकर पुजारी ने की थी।
अब इस मंडल की जिम्मेदारी पंढरीनाथ जी सुर्यवासी, संदीप शेलार, चंद्रकांत भोसले, गणेश माने, अक्षय भोसले और श्रीकांत मर्जे ने संभाल ली है। इस कड़ी में दिलचस्प बात यहा है कि मंडल के सदस्यों द्वारा कोविड-19 के नियमों का भी पालन किया और श्रद्धालुओं से कराया जाता है।
कुल 11 दिनों के गणेशोत्सव में पारंपरिक रूप से सत्यनारायण की पूजा व भंडारा के अलावा प्रतिदिन महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जाता है।
201 total views, 1 views today