प्रहरी संवाददाता/मुंबई। वाशी नाका स्थित बीपीसीएल आउट गेट के सामने शंकर देवल स्थित तरुण बाल मित्र मंडल द्वारा आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव में “!!सुखकर्ता दुखहर्ता !!” के दर्शन व आशीर्वाद के लिए प्रतिदिन लंबी कतार लगती है।
हिन्दू मुस्लिम का मिसाल बने इस मंडल के पंडाल में आरती में शामिल होने के लिए शंकर देवल और लक्ष्मी नगर सोसायटी की महिला, पुरुष लगभग सभी जमा हो जाते हैं। करीब 29 वर्षों से तरुण बाल मित्र मंडल द्वारा सार्वजनिक गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है। मौजूदा समय में इस मंडल का कार्यभार स्थानीय समाजसेवक संतोष वाडवणे, अश्विनी वाडवणे और अलका सकपाल संभल रहीं हैं।
गौरतलब है कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के आउट गेट के सामने बने तरुण बाल मित्र मंडल के पंडाल में पारंपरिक तरिके से मंत्रोउच्चारण और भव्य आरती आयोजन होता है। इसके बाद एक, दो, तीन, चार गणपति की जय जय कारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। इस मंडल में !! सुखकर्ता दुखहर्ता !! “एकदंष्ट्र” के दर्शन व आशीर्वाद के लिए आस्थावान श्रधालुओं की संख्या में प्रति वर्ष बढ़ोतरी हो रही है।
हालांकि इसकी स्थापना शीतला कुमार गुप्ता ने किया था। इसके बाद मंडल का कार्यभार स्थानीय समाजसेवक संतोष वाडवणे, सागर बबन सकपाल, इमरान खान, नूर मोहम्मद आदि ने ले लिया। इसके बाद से लगातार मंडल द्वारा पूजा अर्चना, महाप्रसाद आदि का भव्य आयोजन किया जाता है।
Tegs: #Crowd-of-devotees-in-the-public-ganeshotsav-of-tarun-bal-mitra-mandal
171 total views, 1 views today