प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सावन महीने की पहली सोमवारी 18 जुलाई को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ इस वर्ष काफी देखी गई। प्रातः से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुगण भगवान शिव को श्रद्धा-भक्ति से बेलपत्र अर्पण कर जलाभिषेक किए।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित पौराणिक शिव मंदिर में आचार्य संतोष चटर्जी, राजेश चटर्जी ने क्रमवार श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं को पूजा कराये।
इसी तरह वनक्षेत्र महादेव पत्थरधाम में रामपद बाबा, बेहरागोड़ा खांजो किनारे स्थित शिवालय में शिवकुमार चटर्जी, छपरडीह के दामोदर-खांजों नदी संगम तट स्थित बाबा अर्धेंगेश्वरनाथ धाम में आचार्य गौरबाबा, चलकरी के नर्मदेश्वर धाम में गोवर्धन बनर्जी ने आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा एवं जलाभिषेक कराए।
इसके अलावा पिछरी, चांदो, मायापुर, खूंटा, बसेरिया, चांपी, खेतको, पेटरवार, ओरदाना, कोह, चडगी, सदमा, उलगड्डा, उतासारा आदि पंचायतों में स्थित शिवालयों में श्रद्धा के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई।
225 total views, 1 views today