प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सावन पूर्णिमा एवं पांचवी अंतिम सोमवारी 19 अगस्त को पेटरवार प्रखंड के हद में स्थित विभिन्न शिव मंदिरो में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर महिला, पुरुष, बच्चे, युवतियां, बुजुर्ग श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी रही।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली मंडपवारी चौक स्थित पौराणिक शिव मन्दिर, महादेव पत्थर धाम, पिछरी के छपरडीह, बेहरागोड़ा, झुंझको, चलकरी, चांदो, मायापुर, चांपी, खेतको, पेटरवार, बुंडू, ओरदाना, अरजूआ, उत्तासारा, चरगी आदि पंचायत के शिव मंदिरो में प्रातः से दोपहर तक श्रद्धालु आते रहे तथा बेलपत्र अर्पण के साथ भगवान शिव को प्रसन्न करने को जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर पंडित संतोष चटर्जी, राजेश, प्रफुल्य, गौरबाबा, रामपद, राजकुमार, गोवर्धन बनर्जी आदि पुजारियों ने श्रद्धालुओं को क्रमवार पूजा कराया।
105 total views, 1 views today