एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली गेट दुर्गा मंडप परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रामचरित मानस यज्ञ के दंसरे दिन 10 मार्च को परिक्रमा और पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी संख्या मे भीड़ उमड़ गयी।
इस अवसर पर सामूहिक रामायण पाठ में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रवचन भी सुना। प्रवचन देते हुए स्वामी रामबिहारी शरण ने रामचरित मानस के कई प्रसंगों की व्याख्या करते हुए भगवान शिव एवं माता पार्वती की विभिन्न लीलाओं से श्रद्धालुओं को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि भगवत प्रेम में जटायू का बलिदान, सुग्रीव की मित्रता, हनुमानजी की स्वामी भक्ति, भरत की भातृत्व प्रेम एवं प्रभु श्रीराम के आदर्श को मानव अपने जीवन में यदि उतार ले तो निश्चय ही जीवन के हर भटकाव से छुटकारा मिल जाएगा।
जमुई से पधारे सदानंद मिश्र ने वाद्ययंत्रों के सहारे जनकपुर में भाई लक्ष्मण के संग प्रभु श्रीराम की सुमन वाटिका भ्रमण के प्रसंग को संगीतमय प्रस्तुति के साथ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर यज्ञ समिति के पदाधिकारी व् सदस्य गण तथा क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
152 total views, 1 views today