श्रद्धा भक्ति से हुई मां विपदतारिणी की पूजा
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। परिवार की मंगल कामना के लिए बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में शारदा कॉलोनी और फुसरो बैंक मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में 2 जुलाई को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना की। महिलाएं सुबह से ही मंदिर में कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख, शांति व सुरक्षा की कामना की।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां विपदतारिणी के जयकारे भी खूब लगाए। जय मां विपदतारिणी के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। पूजा के बाद मंदिर में सुहागिन महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां का आशीर्वाद लिया।
इस पूजा में बंगाली समाज के लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते है। मंदिर में पूजा करने के लिए फुसरो, करगली, ढोरी खास, शारदा कॉलोनी, गोरांग कॉलोनी, सेंट्रल कॉलोनी, मकोली, तुरियो आदि जगहों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
ज्ञात हो कि, मां विपदतारिणी की पूजा रथ यात्रा के बाद मंगलवार व शनिवार को होती है। पुजारी हराधन पंडित ने बताया कि इस पूजा के पीछे ऐसी मान्यता है कि परिवार में आने वाले हर संकट को मां विपदतारिणी टाल देती हैं।
इसलिए मां विपदतारिणी को संतुष्ट करने के लिए महिलाएं उपवास रखकर 13 तरह के फल, फूल, मिष्ठान आदि का चढ़ावा चढ़ाकर पूजा-अर्चना करती हैं। वहीं, रक्षा सूत्र के रुप में लाल रंग के धागे को मंदिर में पूजा कराने के बाद परिवार के सभी सदस्यों के बांह में बांधा जाता है।
पूजा के सफल आयोजन में सुवर्ण वणिक समाज के निताय दत्त, माणिक दत्ता, रामेश्वर चंद्र, गणेश दत्ता, सुबोध दत्ता, विजय डे, विद्या सागर दत्ता, गोपी डे, अमित अड्डी, राजेश दत्ता, दिनेश दत्ता, सुबोल डे, बादल दत्ता, सूरज डे, गणेश चंद्र, दिनेश चंद्र, राजन डे, सनातन डे, दीजन डे आदि का अहम योगदान रहा।
187 total views, 1 views today