शिव-पार्वती विवाह प्रसंग में निकली झांकी देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चांदो ग्राम में बीते 31 मार्च से प्रारंभ श्रीराम चरित महायज्ञ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार महायज्ञ के दूसरे दिन बीते एक अप्रैल को शिव-पार्वती विवाह प्रसंग पर प्रस्तुत व्याख्यान बहुत हीं मार्मिक रहा। महा तीर्थनगरी वाराणसी से पधारी धर्म मर्मज्ञ शालिनी त्रिपाठी ने शिव-पार्वती विवाह की चर्चा करते हुए कहा कि पत्नी में श्रद्धा व पति में विश्वास की भावना उत्पन होगी, तभी परिवार में शांति तथा मंगल स्वरूप गणेश एवं विवेक स्वरूप कार्तिकेय जैसे पुत्र रत्न की प्राप्ति संभव है।
महायज्ञ में प्रातः अयोध्या से पधारे हुए आचार्य राम विनोद शरण व्यास के सानिध्य में लयबद्ध मानस पाठ हो रहा है। इससे पूरा चांदो ग्राम में भक्ति का माहौल उत्पन्न हो गया है। श्रीराम भक्त बजरंग बली के नेतृत्व में समिति के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता आयोजन में पूरी तरह सक्रियता दिखा रहे हैं।
125 total views, 1 views today