झारखंड ,बंगाल व बिहार से पूजा अर्चना करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के प्राचीन शिवालय मंदिर सिंहपुर समेत अन्य जगहों पर 13 अप्रैल को मंडा पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी।
जानकारी के अनुसार मंडा पूजा के अवसर पर सिंहपुर में बड़ी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने उपवास कर शिवालय में पूजा अर्चना की। मध्य रात्री से ही झारखंड, बंगाल व बिहार से आये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। पूजा को लेकर दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान शाम को चांवर डोली, बेमुतबानी जैसी रस्में भी निभाई गई।
ज्ञात हो कि, लॉकडाउन के कारण दो वर्ष बाद श्रद्धालुओं को भोक्ता पूजा करने का अवसर मिला। इसकी वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। दूर दूर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला दो दिन पहले से शुरू हो गया।
राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा बंगाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे। भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए पूजा कमेटी से जुड़े पदाधिकारी व् सदस्य पूरी तरह सक्रिय थे।
जानकारी के अनुसार बीते 12 अप्रैल की रात्रि संजोत व लोटन सेवा के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर धनबाद के कलाकारों ने जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
श्रद्धालुओं की सेवा में जगह-जगह पनशाला खोला गया था। शिवालय परिसर के निकट सिंहपुर इंटर कॉलेज तथा अन्य गणमान्य जनों द्वारा भी पनशाला खोलकर श्रद्धालुओं के बीच शरबत तथा चना-गुड़ का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अजैया, मंजुरा, दुर्गापुर, पिरगुल, कूलागुजु, सोनपुरा आदि शिवालयों में भी पूजा अर्चना के लिए भक्तजनों की भीड़ देखी गयी।
115 total views, 1 views today