नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ में परिक्रमा के लिए उमड़ी भक्तो की भीड़

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ढोरी बस्ती के सौतारडीह में गणेश चतुर्थी के अवसर पर नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ व 31वां वार्षिक गणेश मेला का आयोजन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यज्ञ के पांचवे दिन 3 मार्च को यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओ की भारी भीड़ देखी गयी। इस दौरान कई श्रद्धालुओ ने 11, 21, 51, 101, 151, 201 तथा 501 बार एवं 12 घंटे का भी संकल्प लेकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। यज्ञशाला की परिक्रमा व श्रीराम कथा को सुनने के लिए आसपास के अनेक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से श्रीराम भक्त श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

यहां उक्त यज्ञ का कार्यक्रम यज्ञाचार्य हरिशरणम कुटीर बी देवघर के हीरालाल शास्त्री (वेदाचार्य) की देखरेख में पूरे विधि-विधान से धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न कराया जा रहा है। इसमें उपाचार्य पंकज शास्त्री, बेदाचार्य पवन शास्त्री, रामकिशोर पांडेय, आदित्य पांडेय, आशुतोष बाबा एवं मंदिर के पुजारी शिवशंकर पांडेय बतौर सहयोगी महायज्ञ में कई तरह के अनुष्ठान करा रहे है।

इस अवसर पर यहां शाम में संध्या आरती की गयी एवं देर शाम से रामलीला का आगे भाग जारी रहा। मौके पर उपस्थित शिवलाल रवि ने कहा कि बीते 31 साल से गणपति धाम के प्रांगण में महायज्ञ एवं वार्षिक गणेश मेला लगाया जा रहा है, जो अपने आप में मिसाल है।

उन्होंने कहा कि हर कोई साल में एक बार सत्यनारायण कथा नहीं कर पाते हैं, लेकिन गणपति धाम में पिछले 31 साल से यज्ञ एवं गणेश मेला लगाया जाता रहा है। इसके लिए ग्राम वासियों और क्षेत्रवासियों को वे अपनी ओर से साधुवाद देते है।

साथ ही कहा कि यहां होने वाले यज्ञ में सहयोग के लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे। ज्ञात हो कि पूर्व पार्षद रामेश्वर महतो, चंद्रिका विश्वकर्मा मार्तण्ड के अलावा यज्ञ एवं मेला कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य इस यज्ञ को सफल बनाने में लगे है।

 

 122 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *