एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित बनासो मंदिर प्रांगण में 1 जनवरी को नए साल के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगा रहा।
इस अवसर पर मंदिर में पुजारी कपिलदेव पंडित के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारी संख्या में महिला, पुरुष, युवक, युवतियों ने विधिवत पूजा अर्चना की। यहां वनभोज (पिकनिक) मनाने आये सैलानियों के संबंध में मंदिर के मुख्य पुजारी कपिलदेव पंडित ने कहा कि बनासो मंदिर में काफी दूर से सैलानी बड़ी संख्या में आते हैं और श्रद्धा व् भक्ति भाव से मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं।
साथ ही साथ पिकनिक भी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु और भक्त सच्चे मन से माँ दरबार आते हैं, उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। वही यहां उपस्थित दर्जनों श्रद्धालुओं ने कहा कि हम सभी लगातार कई वर्षों से आ रहे हैं और मां का दर्शन करते हैं। कहा कि हम जब से मां के दरबार में आ रहे हैं, माँ हमारी हर मनोकामना पूर्ण करती रही है। जिससे उनके मन को शांति मिलती है। हम सबों को यहां आना बहुत अच्छा लगता है।
ज्ञात हो कि, नववर्ष को लेकर बनासो मंदिर के समीप बच्चों का झूला, गुपचुप, चार्ट, आइस क्रीम, पूजा की सामग्री तथा दर्जनों मिठाई दुकान भी लगाए गए थे जो काफी संख्या में बच्चों, बच्चियों, महिला, पुरुष, युवक, युवती मां के दरबार पहुंचकर नववर्ष को भरपूर आनंद ले रहे थे। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी कपिलदेव पंडित के अलावा पुजारी संजय पंडित, विजय पंडित सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु और भक्तगण मौजूद थे।
92 total views, 7 views today