उपायुक्त ने 44 मामलों पर की सुनवाई, ऑन स्पॉट दर्जनों मामलों का निष्पादन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 23 दिसंबर को जिला उपायुक्त ने आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की। आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ देखी गयी।
जानकारी के अनुसार इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 44 से ज्यादा फरियादियों की क्रमवार समस्याओं एवं शिकायतों पर सुनवाई किया गया। साथ ही संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान का निर्देश दिया। इसके अलावा दर्जनों मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।
आयोजित जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, भूमि पर अवैध कब्जा, आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, अबुआ आवास, राजस्व संबंधित विवाद, डीपीएलआर, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सीटी डीएसपी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
102 total views, 1 views today