प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत गुरुवार को मोहनपुर पंचायत भवन में शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुको की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर का बीडीओ गणेश रजक एवं प्रमुख पूनम देवी ने निरीक्षण किया।
शिविर में अबुआ आवास योजना में लगभग 350, सर्वजन पेंशन में 102, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में 15, हरा राशन कार्ड में 50, केसीसी में 15, फसल बीमा में 32, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में 20 के अलावा दाखिल-खारिज, ऑनलाइन रशीद, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मइँया योजना व मनरेगा योजना में भी आवेदन जमा हुए। दोपहर तीन बजे के बाद बिजली विभाग के साथ कई विभाग वालों के चले जाने के बाद शिविर में आवेदन जमा करने आये लोग परेशान दिखे।
मौके पर मोहनपुर की उप मुखिया रीना कुमारी, जनसेवक सह प्रभारी पंचायत सचिव अनु कुमारी, पूर्व उप मुखिया संतोष वर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र राय, मनोज, मनोहर, बसंत, पीयूष, बबलू आदि उपस्थित थे।
213 total views, 1 views today