प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। दीपावली व धनतेरस को खरीदारी लेकर बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो कोयलांचल के फुसरो बाजार सहित आसपास के बाजारों में बेतहाशा भीड़ देखी गयी।
फुसरो बाजार में घर सजावट की दुकान, रंग बिरंगी इलेक्ट्रॉनिक लाइट की दुकान, मिट्टी के गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा की दुकान, बर्तन की दुकान, ज्वेलरी दुकान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान, टीवी, फ्रिज, एलईडी, म्यूजिक सिस्टम सहित फर्नीचर की दुकान पर ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखी गई।
यहां स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस के दिन घरेलू समाग्री खरीदारी करना शुभ माना जाता है। इस दौरान बिक्री काफी अच्छी हुई। क्षेत्र के दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को सुसज्जित कर उपभोक्ताओं को लुभा रहे हैं।
अनुमान है कि केवल फुसरो बाजार में धन तरस के दिन लगभग दो करोड़ की करोबार हुई। मेघदूत मार्केट (Meghadoot Market) स्थित सैमसंग प्लाजा में ग्राहकों की अधिक भीड़ देखी गयी। फुसरो बाजार में खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि दिन भर कोयला लोड हाईवा के चलने से रहिवासियों व् राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
199 total views, 1 views today