रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में बगदा में कायस्थ परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर माता का भव्य जागरण का आयोजन किया गया।
माता जागरण का शुभारम्भ बीते 15 नवंबर की देर संध्या गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने फीता काटकर किया। मौक़े पर उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस पुनीत कार्य के लिए मैं आमंत्रित की गई हूँ।
उन्होंने कहा कि मैं भगवान चित्रगुप्त के वसंजो को धन्यवाद देती हूँ कि इस तरह के भव्य आयोजन यहां कराया जा रहा है। इस भक्ति आयोजन से जहाँ पूरा वातावरण भक्तिमय हो जायेगा, वहीँ ग्रामीण रहिवासियों को जागरण के कार्यक्रम मे सम्मिलित होने का भी अवसर मिलता है। उन्होंने समिति के सदस्यो को बधाई व शुभकामनायें दी।
इस मौक़े पर बगदा पंचायत के मुखिया पति संजय सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जीवन जगरनाथ, समिति के संगरक्षक सीधेश्वर वर्मा, कपीलेश्वर वर्मा, सुमनेश्वर वर्मा, निरंजन वर्मा, रंजन वर्मा, संजय वर्मा, आंनद वर्मा, प्रेम वर्मा, नितेश वर्मा, प्रीतम वर्मा, राहुल वर्मा, गौतम सिन्हा, जीतू वर्मा, प्रियांशु वर्मा, उज्ववल वर्मा, विराट वर्मा, दर्श वर्मा, आयन सिन्हा सहित गाँव के सैकड़ो रहिवासी मौजूद थे।
163 total views, 1 views today