गंगा एवं गंडक नदियों किनारे संतों ने डाला डेरा
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार प्रांत के सारण जिला के हद में लगने वाला ख्याति प्राप्त हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला अपने उद्घाटन के साथ ही परवान चढ़ने लगा है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए हरिहर क्षेत्र के घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी है।
जानकारी के अनुसार सोनपुर के गंगा एवं गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर संतों का महासमागम शुरु हो गया है। स्नान भी आरंभ हो चुका है। घाटों पर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए व्यापक पुलिस व्यवस्था की गई है। जगह जगह पर सीसीटीवी लगाए गए हैं।
इस अवसर पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। साधु गाछी में श्रीगजेंद्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश मंदिर में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ चल रहा है। यज्ञ मंडप की परिक्रमा जारी है।
यहां आयोजित महायज्ञ के चौथे दिन 26 नवंबर को वेद मंत्रों की गूंज से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज ने अपने संदेश में कहा कि श्रीपुरुष सूक्त, श्रीसूक्त, विष्णुसहस्त्र नाम, लक्ष्मी सहस्त्र नाम के मंत्रों से यज्ञ आहुतियां दी जा रही हैं। पांचवे दिन 27 नवंबर को यज्ञ की पूर्णाहुति और महाभण्डारा होगा।
देवस्थानम् प्रबंधक नन्दकुमार बाबा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को श्रीगजेन्द्रमोक्ष भगवान का दिव्य महाभिषेक होगा। दर्शनार्थ श्रद्धालुओं के लिए देवस्थानम् प्रबंधक हरसंभव और समुचित व्यवस्था में लगी है।
बताया जाता है कि सोनपुर मेला के साधु गाछी में कबीर पंथ के शिविर का उद्घाटन समारोह भी संपन्न हुआ। लोकसेवा आश्रम में भगवान सूर्य मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की गयी और भक्तों के बीच खीर का प्रसाद वितरण किया गया। शनिदेव की भी आरती हुई। बड़ी तादाद में कार्तिक पूर्णिमा स्नानार्थियों ने मंदिर परिसर में डेरा डाला है।
आश्रम के महंत संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा द्वारा सभी ठहरे श्रद्धालुओं को महाप्रसाद आश्रम की ओर से ग्रहण कराया गया। इस आश्रम के बाहरी परिसर में तख्त हर मंदिर साहिब की ओर से लगातार गुरुवाणी गूंज रही है। पुरा हरिहरक्षेत्र भक्तिमय हो गया है।
341 total views, 1 views today