अपराधियों का चेहरा हुआ सीसीटीवी में कैद
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालकर अपने दुकान गए व्यवसायी की बाईक की डिक्की से 19 जुलाई को दिनदहाड़े अपराधियों ने डेढ़ लाख नगदी उड़ा ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल थाना से महज तीन सौ मीटर की दुरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से स्थानीय व्यवसायी विजय प्रजापति व्यवसायी ने डेढ़ लाख रुपया निकाला था, जिसे बाइक के डिक्की में रख कर बोकारो थर्मल चांदनी मार्केट स्थित अपनी दुकान आया था। जहां बाइक खड़ी करने के बाद दुकान के अंदर गया। इतने में अपराधियो ने बाइक के डिक्की से रुपया निकाल कर फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा घटना की जानकारी पीड़ित व्यवसायी से लिया। साथ ही दुकान एवं बैंक ऑफ इंडिया में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की, जिसमे अपराधी की पहचान कर लिया गया है।
अपराधियों की संख्या दो थी और दोनो बाइक में सवार एक अपराधी बैंक के अंदर जाकर पीड़ित दुकानदार का निगरानी किया। बाहर निकलने के बाद पीछा कर डिक्की से रुपया निकाल लिया। घटना के बाद थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह एक टीम का गठन कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रहें है।
260 total views, 1 views today