प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर थाने के गोला बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक से सशस्त्र अपराधियों ने 21 अगस्त को 19 लाख 25 हजार रुपये लूट ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को खंगालने में लगी है।
जानकारी के अनुसार सशस्त्र अपराधियों ने अपराह्न लगभग 12:43 बजे बैंक में धावा बोला और सबसे पहले बैंक के सुरक्षा गार्ड को अपने कब्जे में लेकर उसकी राईफल छीन ली। बताया जा रहा है कि महज दो-तीन मिनट के भीतर ही अपराधियों ने बैंक से उपरोक्त बड़ी राशि की लूटपाट कर ली और रुपए लेकर चंपत हो गए। सूत्रों के अनुसार लूटपाट की सारी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। लुटेरे तीन की संख्या में थे या छह अलग – अलग चर्चा है।
कहते हैं कि तीन लुटेरे बैंक के भीतर लूटपाट कर रहे थे, जबकि आम चर्चा है कि इतनी ही संख्या में अपराधी बाहर निगरानी भी कर रहे थे। लुटेरों ने बैंक के भीतर उपस्थित महिला और पुरुष ग्राहकों को अपने पिस्टल के बल पर एक जगह इकट्ठा होने के लिए बाध्य कर दिया और कैश काउंटर से 17 लाख 25 हजार तथा एक ग्राहक के पास से ढाई लाख रुपए लूट लिए। लूटपाट के बाद सभी लुटेरों ने बैंक से बाहर निकलकर बाहर से उसका शटर बंद कर दिया और फरार हो गए।
घटना को लेकर आम चर्चा यह भी है कि एक लुटेरा बैंक के बेसमेंट से नीचे कूद गया। शोर होने पर दो लुटेरे बाइक से फायर करते हुए गौतम चौक के रास्ते पश्चिम की ओर भाग निकले, जबकि एक पैदल ही रेलवे ट्रैक पकड़ कर भाग निकला।
लूट की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सारण एसपी डॉ कुमार आशीष, सोनपुर के डीएसपी नवल किशोर, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन, जिला आसूचना इकाई तथा एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
इस बीच एसपी ने बताया कि लुटेरे संख्या में तीन थे। संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए बैंक के सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। शीघ्र हीं इस घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि लुटेरे संख्या में तीन थे और उनके हाथ में हथियार था। कहा कि लुटेरे पहले कैश काउंटर पर पहुंचकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही उक्त बैंक के अधिकारी भी वहां पहुंच चुके थे।
उक्त बैंक के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि बैंक का जब आपातकालीन सायरन बजा तब रहिवासियों को लूट की जानकारी हुई। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने भागते – भागते लगभग 6 राउंड गोलियां चलाई। पुलिस ने मौके से इस्तेमाल किया खोखा भी बरामद किया है। घटना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे।
ज्ञात हो कि, 21 अगस्त को भारत बंद होने से गोला बाजार तो खुला था, लेकिन आम दिनों की तरह ग्राहकों की गहम गाहमी नहीं थी। इसका सीधा लाभ लुटेरो को मिला।
मालूम हो कि गोला बाजार पर लगभग आधे दर्जन बैंक हैं, लेकिन यहां उस अनुपात में पुलिस गश्ती या सुरक्षा का कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। यहां प्रतिदिन बैंकों से करोड़ों रुपए का टर्नओवर होता है, लेकिन सुरक्षा भगवान के भरोसे है।
अभी कुछ दिनों पहले गोला बाजार स्थित उत्कर्ष बैंक में लूट की घटना घटित हुई थी। इस घटना के बाद कुछ दिनों तक तो पुलिस चौकसी बनी रही। इसके बाद सब कुछ पूर्व की भांति सामान्य हो गया। इससे पूर्व यहां के रेल परिसर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दिनदहाड़े लूट की घटना घटी थी। इस घटना में लगभग 13 लाख रुपए बदमाशों ने लूट लिए थे।
विरोध करने पर वहां तैनात होमगार्ड के दो जवानों को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भी बैंकों के सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है। चर्चा है कि, घटना के दो चार दिनों तक पुलिस द्वारा चौकसी बरती जाती है, फिर सब कुछ पुराने ढर्रे पर चल निकलता है।
164 total views, 1 views today