बाइक लुट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंककर्मी को किया घायल

अपराधी बैंककर्मी का पर्स और मोबाइल लेकर फरार

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना से ड्यूटी कर वापस वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर अपने आवास लौट रहे बैंक कर्मी अपराधियों के हत्थे चढ़कर बुरी तरह घायल हो गये। अपराधियों ने बाइक लूट की घटना में नाकाम होने पर बैंक कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार सारण जिला के हद में सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल हाई स्कूल के निकट बीते 19 मार्च की देर संध्या अपराधियों ने पटना से ड्यूटी कर लौट रहे बैंक कर्मी से मोटरसाइकिल लूटने की कोशिश की। मोटरसाइकिल लुटने का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक कर्मी के पैर में गोली मार द, जिससे वे जख्मी हो गये। इस दौरान अपराधी बैंक कर्मी का मोबाईल और पर्स लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि गोली की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय रहिवासियों ने तत्काल इसकी सूचना सोनपुर थाना को दी।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर सोनपुर थाना की पुलिस पहुंचकर घायल बैंककर्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए सोनपुर अनुमंडल अस्पताल मे भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

घायल बैंककर्मी की पहचान हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के 42 वर्षीय रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बैंक कर्मी पटना एसबीआई से ड्युटी कर अपने मोटरसाइकिल से हाजीपुर लौट रहा था। इस दौरान सोनपुर थाना क्षेत्र कि गंगाजल हाई स्कूल के निकट दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने उपरोक्त घटना को अंजाम दिया।

घटना के संबंध में घायल बैंक कर्मी रवि रंजन ने बताया कि वह पटना एसबीआई में नौकरी करता है। जब वह गंगाजल हाई स्कूल के निकट पहुंचा तो दो बाइक पर सवार करीब पांच बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर जबरन रोक दिया तथा सभी उसकी बाइक, मोबाइल और अन्य सामान लूटने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर उसे गोली मार दी। कहा कि दूसरा बदमाश भी गोली चलाना चाहता था। इस क्रम में अपराधी का पिस्तौल से मैगजीन गिर गया। बताया कि गोली मारने के बाद अपराधी उसका मोबाइल और पर्स लेकर मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी बैंककर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं, घटना की सूचना के बाद सोनपुर सदर एसडीपीओ प्रीतेश कुमार ने सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचकर घायल बैंककर्मी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। इस सन्दर्भ में एसडीपीओ प्रीतेश कुमार ने कहा कि पटना एसबीआई कर्मी ड्युटी कर मोटरसाइकिल से अपने घर हाजीपुर लौट रहे थे, कि दो बाईक सवार पांच अपराधियों ने मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया।

जिसका विरोध करने पर बैंक कर्मी के पैर में अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया तथा मोबाईल व् पर्स लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर गश्ती दल की टीम ने घायल बैंककर्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर रेफर किया गया है। बताया कि उक्त मामले की जांच की जा रही है।

 70 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *