स्टूडियो संचालक के खाते से अपराधियों ने उड़ाया पांच हजार रुपये

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बोकारो थर्मल केन्द्रीय मार्केट के स्टूडियो संचालक (Studio operator) बिजय रावत के एसबीआई बैंक खाता (SBI Bank Acount)   से साइबर अपराधियों (Syber criminals) ने लगभग पांच हजार रुपये की निकासी अवैध तरीके से कर लिये। जिसकी लिखित शिकायत रावत ने बोकारो थर्मल पुलिस से कर न्याय की गुहार लगाई है।
बोकारो थर्मल मुर्गिफार्म कॉलोनी स्थित डीवीसी आवास एचएमटी 2/ एम निवासी रावत ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उसका एसबीआई बोकारो थर्मल साखा में खाता क्रमांक-11209888544 है। जिसके आधार पर उसका मोबाइल बैंकिग है। कहा कि उनके मोबाइल में इनाम मिलने की बात कहकर एक मैसेज लाईक एवं फॉरवर्ड करने को कहा गया। इनाम मिलने के लालच में आकर साइबर अपराधियों के द्वारा भेजे गये मैसेज को ओके कर दिया। मैसेज ओके करते ही उनके उपरोक्त खाते से चार हजार 999 रुपया निकाल लिया गया। पीड़ित स्टूडियो संचालक रावत ने अवैध तरीके से रुपया निकाले जाने से संबंधित लिखित शिकायत बोकारो थर्मल थाना की पुलिस से करने के अलावे साइबर थाना बोकारो में भी शिकायत किया है। इधर बोकारो थर्मल पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच प्रारंभ कर दिया है।

 260 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *