राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में अपराधी तत्वों द्वारा नया ट्रेंड देखने-सुनने को मिल रहा है। अपराधी ज्वेलरी दुकानदारों को साफ्ट टारगेट बना रहे हैं। बीते माह 17 मई को फुसरो के मोती ज्वेलर्स के बाद 12 जून को फुसरो बाजार के ज्ञान ज्वेलर्स में फायरिंग कर दहशत पैदा कर दी हैं।
अपराधियों द्वारा अब बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के डीभीसी सेंट्रल मार्केट के दुकानदार अरविंद ज्वेलर्स से ₹20 लाख रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी की राशि नहीं मिलने पर बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार में घटित गोली कांड की ही तरह फायरिंग करने की चेतावनी मोबाईल मैसेज व वाइस रिकार्डिंग के जरिए दी गई है।
अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने से संबंधित लिखित शिकायत आवेदन दुकान मालिक अमित कुमार ने बोकारो थर्मल पुलिस को देकर कार्रवाई एवं जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। रंगदारी मांगी जाने की घटना के बाद बोकारो थर्मल के व्यवसायियो में दहशत व्याप्त है।
व्यवसाई संघ बोकारो थर्मल के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने रंगदारी मांगे जाने की घटना पर आक्रोश जताते हुए स्थानीय बोकारो थर्मल थाना की पुलिस से अपराधियो की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग किया है, अन्यथा बोकारो थर्मल के व्यवसायियो द्वारा आंदोलन करने की भी चेतावनी दिया गया है।

पीड़ित दुकानदार अमित ने 13 जून को बताया कि उन्हें फोन मैसेज व् वाइस रिकार्डिंग के जरिए लगातार रंगदारी का ₹ 20 लाख नही देने पर गोली मारने की चेतावनी दिया जा रहा है। वही बोकारो थर्मल थाना की पुलिस मामले की जांच तथा अपराधियो की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
ज्ञात हो कि, बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार के सबसे भीड़ – भाड़ वाले स्टेट बैंक के समीप ज्ञान ज्वेलरी दुकान पर अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर 12 जून को गोली चलाकर फरार हो गए थे।
इसके बाद बोकारो थर्मल के व्यवसायी अरविंद ज्वेलर्स को फोन मैसेज के जरिए धमकी दी गई। रंगदारी मांगने तथा धमकी देने वाला अपराधी अपना नाम मेजर बता रहा है। इस घटना के बाद बोकारो थर्मल के व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है।
242 total views, 1 views today