केनरा बैंक के एटीएम से अपराधियों ने दीनदहाड़े उड़ाये लगभग 22 लाख रूपये

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) अपराधियों के लिये सेफ जॉन बनता जा रहा है। जिले में आयेदिन रात के अंधेरे के बदले अब दीनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। कभी स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट तो कभी बैंक लूट की घटना यहां अब आम होता जा रहा है। ऐसे में जनता अपराधियों से त्रस्त तो अपराधियों का हौसला बुलंद है।

जानकारी के अनुसार 9 जुलाई को वैशाली जिला के हद में जन्दाहा बाजार के हरप्रसाद चौक के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम से लगभग 22 लाख रूपये की दिनदहाड़े चोरी हो गई। बताया जाता है कि एक हेलमेट और मास्क लगाए युवक उक्त एटीएम के अंदर दोपहर के लगभग गया और एटीएम का सटर गिरा दिया।

स्थानीय रहिवासियों ने समझा कि शायद एटीएम का कोई मैकेनिक होगा। आधे घण्टे बाद एक एयर बैग के साथ शटर खोल कर बाहर निकल गया। स्थानीय केनरा बैंक के मैनेजर को गुड़गांव हेड ऑफ़िस से एटीएम से 22 लाख रुपया निकलने की सूचना मिली तब केनरा बैंक के मैनेजर ने जंदाहा थाना को सूचना दी।

बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद जन्दाहा पुलिस के साथ जिले के आरक्षी अधीक्षक मनीष घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं। जैसा हर बार घटना के बाद होता है। पुलिस द्वारा जिले की नाकेबंदी कर हर सड़क मार्ग में मोटरसाइकिल सवार की छान बिन शुरू कर दी गयी है।

 206 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *