गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले के नए पुलिस कप्तान रवि कुमार जबसे जिले में पदस्थापित हुए हैं, प्रत्येक दिन किसी न किसी थाने का निरीक्षण कर रहे हैं। एसपी अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक के लिये दिशा निर्देश और आदेश दे रहे हैं। बावजूद इसके वैशाली जिले में आपराधिक घटनाओं और लूटपाट की घटनाओं में कमी के बजाए रोज बढ़ोत्तरी हो रही हैं।
अपराध रोकने के मामले में एसपी के लाख प्रयासों के बाद भी वैशाली जिले की पुलिस निकम्मी साबित हो रही है। ज्ञात हो कि, बीते माह 31 जुलाई को वैशाली जिला के हद में लालगंज बाजार के एक्सिस बैंक में हुई लगभग एक करोड़ रुपये की दिहदहाड़े लूट की घटना में शामिल किसी अपराधी तक जिले की पुलिस अभी तक नही पहुँच पाई है।
न ही उक्त बैंक से लुटे गए रुपयों में एक रुपया तक बरामद की है। लूट की दूसरी बड़ी घटना हजीपुर नगर के नवीन सिनेमा के पास बीते 14 अगस्त की है, जब पानापुर लंगा निवासी व्यवसायी अनिल सिंह बाग दुल्हन स्थित अपने दुकान का रुपया लगभग 16 लाख अपने स्टाफ के साथ स्कूटर से राजेन्द्र चौक स्थित बैंक में जमा कराने जा रहे थे।
तभी मोटरसाइकिल सवार 3 अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उनसे रुपये लूट लिया औऱ फायरिंग करते हुए आराम से भाग गए। इस मामले में भी पुलिस द्वारा अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नही की गयी है औऱ न ही पुलिस ने लूट का रुपया बरामद किया है।
इन सब घटनाओं के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस द्वारा पूरे जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा मोटर वाहन नियम के उलंघन में 3 लाख रुपये से अधिक का चालान काटा गया, लेकिन अगले ही दिन लालगंज हाजीपुर मुख्य मार्ग के घटारो में पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह पर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायर कर भाग गए।
इसी क्रम में 22 अगस्त को वैशाली जिला के हद में जन्दाहा बाजार स्थित एक निजी बैंक आदर्श गोल्ड लोन को मोटरसाइकिल सवार अपराधियो ने लूटने का प्रयास किया। यहां एक महिला बैंक कर्मी की सूझबूझ से अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने में असफल रहे।
इस दौरान अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक ग्राहक अपराधियो की गोली से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने इलाज के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। पुलिस उक्त घटना की जाँच कर रही है। दूसरी घटना हाजीपुर नगर के अडलबरी की है, जहाँ बन्धन बैंक के एक कर्मी को मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 1 लाख 19 हजार रुपया के अलावा मोबाईल फोन, टैब सहित कागजात लूट लिया। इस घटना की भी पुलिस जांच कर रही है।
509 total views, 3 views today