गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में नही थम रही है लूट पाट की घटनाएं। यहां मानो अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है, जबकि अपराधियों के आगे पुलिस बौनी साबित हो रही है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों वैशाली जिला के हद में जन्दाहा बाजार में दिन दहाड़े अपराधी एटीएम से लाखों रुपया चोरी कर फरार हो गया। जिसका अभी तक सुराग नही मिला।
बताया जाता है कि 22 जुलाई को जिले के हद में महुआ अनुमंडल के पातेपुर में सरे आम दिन में हथियार बन्द तीन लुटेरों द्वारा भारत फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों को हथियार का भय दिखा कर साढ़े तेरह लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
बताया जाता है कि तीन की संख्या में आये बदमाशो ने रुपया लूटने के बाद आराम से चलते बने। लूट की सूचना पर पातेपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर अन्य घटनाओं की तरह जांच कर रही है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महुआ पुनम केसरी के अनुसार साढ़े 13 लाख की लूट बताया गया है। जैसा हर घटना के बाद होता है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधी को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की जा रही है।
281 total views, 1 views today