दिखाने के नाम पर ट्रे में रखे 5 लाख का गहना लेकर अपराधी चंपत

सदर डीएसपी ने की घटना की जांच, दिनदहाड़े घटना से रहिवासी स्तब्ध

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। दिन दहाड़े ग्राहक बनकर आये अपराधियों ने समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर बाजार क्षेत्र के दरगाह रोड स्थित लक्की ज्वेलर्स से लगभग 5 लाख रूपये का ज्वेलरी लेकर फरार हो गये। घटना के बाद सदर डीएसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। दिनदहाड़े हुई लूट की बारदात से स्थानीय रहिवासी स्तब्ध हैं।

मामला 19 नवंबर की दोपहर 1 बजे का ताजपुर बाजार के दरगाह रोड का बताया जा रहा है। जहाँ मोटरसाइकिल से ग्राहक बनकर आये दो लोग दुकानदार से गहना (ज्वेलरी) दिखाने को कहा। दुकानदार राजू साह के अनुसार गहना पंसद न आने पर उक्त अपराधी द्वारा और गहना लाकर दिखाने को कहा गया।

दुकान पर बैठी दुकानदार राजू साह की बेटी गुड़िया साह ने अपने भाई को और गहना लाने के लिए भेजा। लड़की को अकेला देख ग्राहक के वेश में आये अपराधी ने दुसरे- तीसरे कार्य में उसे उलझाया और ट्रे में रखे करीब 80-85 भर गहना समेटकर बिना नंबर के पल्सर (220 काली रंग) मोटरसाइकिल से चंपत हो गया।

घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी ए. फाकरी ने ताजपुर पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दुकानदार से मामले की जानकारी ली।पुलिस द्वारा सीसीटीवी फूटेज खंगालने समेत अन्य त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मौके पर पहुंचकर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी, मो. एजाज आदि ने जिला प्रशासन से अति सुरक्षित दरगाह रोड में दिनदहाड़े घटी इस घटना की निंदा करते हुए वैज्ञानिक तरीके से जांच कर घटना का उद्भेदन करने, लूटेरा को पकड़कर जेल में बंद करने समेत बढ़ रहे लूट, छिनतई, हत्या, अपराध पर रोक लगाने की मांग की है।

 200 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *