प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश चंद्र झा (SDPO Satish Chand ने विधि ब्यवस्था को लेकर 8 अक्टूबर को अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक तथा थाना प्रभारी के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की।
आयोजित गोष्ठी में आगामी दुर्गा पूजा एवं सरकार द्वारा जारी कोविडा 19 का गाईड लाइन को लेकर आवश्यक एहतियात बरतने का निर्देश सभी थाना प्रभरियो को दिया गया। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।
साथ ही क्षेत्र में संवेदन शीलता के प्रति कड़ी निगरानी बनाए रखने से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। ताकि क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनी रहे। इस मौके पर अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक मौजूद थे।
182 total views, 1 views today