ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 10 अगस्त को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने की।
जानकारी के अनुसार अपराध गोष्ठी में बेरमो अनुमंडल के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंह ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र तीव्र गति से करें।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया देते हुए कहा कि अपराधों पर नियंत्रण करने एवं अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखें। साथ हीं आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने तथा अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया। गोष्ठी में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाने का भी निर्देश दिया।
120 total views, 1 views today