ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 10 जुलाई को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह ने की।
जानकारी के अनुसार अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी मे बेरमो अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर एसडीपीओ सिंह द्वारा उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियो को कई दिशा निर्देश दिया गया तथा सभी लंबित कांडो को जल्द से जल्द निष्पादन करने के लिए कहा गया। साथ ही वारंटी और कुर्की आदि का निष्पादन करने का आदेश दिया गया।
इस अवसर पर झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते कई दिशा निर्देश दिया गया। नक्सल क्षेत्र के प्रभारियों को नक्सल गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एसडीपीओ सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही नक्सल क्षेत्र में नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की और सरकार द्वारा दी जा रही है।
सुविधाओं का लाभ ले मुख्यधारा से जुड़ कर अपने भविष्य को सुरक्षित करने पर जोर दिया गया। कहा गया कि अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्ति पर नकेल कसेगा। घटित अपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों, अवैध नशा कारोबारी ड्रग्स, गांजा एवं जुआ संचालक को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ।
77 total views, 2 views today