एस. पी. सक्सेना/बोकारो। क्षेत्र में अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर 22 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो के अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय कक्ष में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बेरमो अंचल पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने की। आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी में कुल चार थाना तथा ओपी तथा टीओपी प्रभारियों ने शिरकत की।
जानकारी के अनुसार आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अंचल क्षेत्र के तमाम थाना क्षेत्र में पूर्व में लंबित कांडो के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर बीते माह में घटित आपराधिक घटना यथा गृहभेदन, चोरी, हत्या, छीनतई, दुष्कर्म, लूट, डकैती, मारपीट आदि घटनाओ का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। साथ हीं संभावित अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग तथा पुलिस जवानो की सक्रियता तेज करने सहित सूचना तंत्र को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।
समीक्षा गोष्ठी में पुलिस निरीक्षक सिंह ने अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही, ताकि अपराधियों पर अंकुश लग सके। वहीं उन्होंने क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध व्यवसाय की सूचना तथा सत्यापन के बाद संबंधित प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई की बात कही। समीक्षा बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक सिंह के अलावा नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, दुग्दा थाना प्रभारी मनीष कुमार, पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिंडा, बोकारो-झरिया ओपी प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह आदि शामिल थे।
23 total views, 15 views today