एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना परिसर में स्थित सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय कक्ष में 2 मार्च को अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित किया। अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने की। आयोजित अपराध गोष्ठी में नावाडीह पेंक नारायणपुर चंद्रपुरा दुग्दा तथा बोकारो झरिया ओपी प्रभारी शामिल हुए।
आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी के क्रम में होली महापर्व को लेकर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के अलावा थाना क्षेत्र में कोयला, लोहा, बालू आदि की तस्करी पर सख्ती के साथ निपटने, लंबित कांडों का निष्पादन यथाशीघ्र करने, क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध शराब, गांजा, अफीम आदि प्रतिबंधित पदार्थो की बिक्री पर कार्रवाई सुनिश्चित करने आदि विषयों पर पुलिस इंस्पेक्टर एनके सिंह ने थाना प्रभारी तथा ओपी प्रभारी को जरूरी निर्देश दिया।
अपराध समीक्षा गोष्ठी के मौके पर चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार, दुग्दा थाना प्रभारी मनीष कुमार, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह, नावाडीह थाना प्रभारी अमित सोनी, पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिंडा के अलावा अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय कर्मी मोहम्मद अकबर अंसारी, हवलदार लखन हेंब्रम, अनुज मुंडा, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।
64 total views, 6 views today